शफीक भवन में मना नेताजी की 125वीं जयंती

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में शफीक भवन संडे बाजार बेरमो में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Neta ji subhash chandra bose) की 125वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बोकारो एवं करगली क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड गणेश प्रसाद महतो, शाखा सचिव बोकारो कोलियरी अकबर अली, कल्याण पटेल, ओवशीष सरवर, धनु पटेल, असगर अली, मोहन रात्रे, राशिद अंसारी, अमृत महतो, मितलाल महतो, प्रदुम्न सोनी, रितबरन मांझी आदि ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
नेताजी की जयंती के अवसर पर दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसानों के आश्रितों, सीमाओं में शहीद जवानों एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सहित देश के सपूतों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि एटक बेरमो कोयलांचल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों द्वारा हो रहे ट्रेक्टर परेड रैली के समर्थन में जारंगडीह यूनियन ऑफिस से कथारा मोड़ तक मोटर साईकिल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया। जबकि आगामी 15 फरवरी को बोकारो कोलियरी कार्यालय में युनियन का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं वक्ताओं द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संघर्षों के इतिहास की चर्चा की गई।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *