विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पूजा में घर आयी अपनी बुआ को छोड़कर वापस घर लौटने के क्रम में भतीजे सोमरा मांझी की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी। घटना तुलबुल पंचायत के कारी टोगरी के समीप की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के कारी टोगरी खिजुरिया के समीप होंडा लिवो दोपहिया बाईक क्रमांक-JH09AE/2790 से सोमरा मांझी गागंपुर लेडवा महुआटांड पंचायत से तुलबुल अपने बुआ को छोड़ने के लिए आया था।
बुआ के घर में कुछ क्षण रुकने के बाद वह अपने घर के लिए निकल गया। घर की ओर लौटने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरा। उक्त घटना में सोमरा की जान चली गयी।
इस संबंध में समाजसेवी मुकेश सोरेन ने कहा कि उक्त स्थल पर सड़क बहुत ही घुमावदार है। अगर सड़क के किनारे गार्ड वाल दी जाए तो हादसा कुछ हद तक रुक सकती है। सोरेन के अनुसार यह ऐसा घुमावदार मोड़ है कि हर 6 महीने में यहां किसी ना किसी की जान जाती है।
मौके स्थानीय पंचायत के उप मुखिया नरेश साव, सुरेश साव, वार्ड सदस्य बैजनाथ प्रजापति, धनीलाल बेसरा, मुरली केवट, कोलेश्वर साव, संतोष करमाली सहित कई रहिवासी मौजूद थे।
295 total views, 1 views today