प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर क्षेत्र के नौरंगाबाद वार्ड नंबर 6 रेलवे लाइन के पास बीते 28 जून को एक युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सदर थाना हाजीपुर की पुलिस ने स्थानीय रहिवासियों की मदद से मृतक के शव की पहचान की।
मृतक की पहचान वैशाली जिला के हद में करताहां थाना क्षेत्र के घटारो रहिवासी संजय साहनी का पुत्र सुनील साहनी के रूप में की गई है। मृतक हाजीपुर के अदलबाड़ी में किराए के मकान में रहकर हाजीपुर स्टेशन पर बोतल बंद पानी बेचने का धंधा करता था।
बताया जाता है कि मृतक सुनील अपने भांजा सूरज कुमार के साथ काफी समय से सदर थाना क्षेत्र के अदलवाड़ी गांव में किराये के मकान में रहता था और स्टेशन पर बोतल बंद पानी बेचा करता था। बताया जाता है कि बीते 27 जून की देर रात किसी बात को लेकर मामा-भांजा के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी।
मृतक के भाई गोरख कुमार ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद देर रात सूरज ने चाकू गोद कर अपने सगे मामा सुनील की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के बगल में स्थित पोखर में फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित भांजा सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक सुनील के परिवारजनों का कहना है कि जिस भांजा ने मामा की चाकू गोदकर हत्या कर दी है, उसके जन्म के तीसरे दिन ही उसकी मां की मौत हो गई थी। तब मां की मौत के बाद मामा-मामी तथा नाना-नानी ने ही सूरज की परवरिश की।
बड़े मामा सुनील ने ही उसे स्टेशन पर पानी बेचने के लिए अपने साथ रख लिया। सुनील की पत्नी और बच्चे भी उसके साथ रहते थे। मृतक के भाई का आरोप है कि सूरज बार-बार सुनील की पत्नी अपनी मामी से शादी करने की बात करता था, जिसका विरोध करने पर मामा-भांजा में मारपीट हो जाती थी। इसी क्रम में बीते 27 जून की देर रात भी दोनों में मारपीट हुई थी।
जिसके बाद से सुनील रात में ही रूम से गायब हो गया और दूसरे दिन 28 जून की सुबह रेल लाइन के किनारे पोखर में उसकी लाश पाई गई। पुलिस भांजे के विरुद्ध मामा की हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
249 total views, 1 views today