प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के किशोर पर हैवानियत की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बताया जाता है कि बीते 22 दिसंबर की देर शाम आरोपी ने मासुम बच्ची को चश्मा देने के बहाने अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद परिजनों द्वारा बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गई।
बताया जाता है कि परिजनों द्वारा पुरे मामले की जानकारी 23 दिसंबर की सुबह बगोदर पुलिस को दी गई। आनन फानन में डीएसपी धनंजय कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह तथा बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने आरोपों की जाँच कर प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाये जाने के कुछ घण्टे में आरोपी को दबोच लिया। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी वैग साथ में लेकर कहीं भागने की फिराक में था।
घटना के जानकारी से स्थानीय रहिवासी सन्न हैं। बगोदर डीएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना के बाद बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो थाना पहुंचे जहाँ डीएसपी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह अमानवीय कृत्य है तथा आरोपी को कड़ी सजा मिले।
79 total views, 1 views today