गांजा तस्कर को नेहरूनगर पुलिस ने भेजा जेल

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नेहरूनगर पुलिस ने राज्य (State) में प्रतिबंधित गांजा का कारोबार करने वाली फरीदा लियाकत शेख को कुर्ला पूर्व स्थित आरपीएफ पुलिस चौकी परिसर से गिरफ्तार किया। महज दो दिनों की पुलिस रिमांड के बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है (The court has sent him to jail after police remand)।

इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि 52 वर्षीय फरीदा शेख नशीले पदार्थों की किंग मानी जाती थी। उसका नेटवर्क कुर्ला पूर्व और पश्चिम के अलावा विभिन्न स्थानों में फैला है।

मिली जानकारी के अनुसर फरीदा लियाकत शेख (52 ) को नेहरूनगर पुलिस ने आरपीएफ पुलिस (RPF Police) चौकी परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने गांजा, 72 बोतल शीरफ़, निटरवेट टैबलेट और अल प्रतान टैबलट बरामद किया है।

बता दें की राजेश्वर गंगाधर सोनवणे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पर नेहरूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रशेखर भाबल ने अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई।

इस टीम का नेतृत्व (Lead the teem) वे खुद ही कर रहे थे। इस टीम में पुलिस उप निरीक्षक सागर पाटील (ATC), हुए सिपाही तायड़े, वाघ, सोनवणे के आलावा अन्य अधिकारियों के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार फरीदा शेख पर इससे पहले भी राज्य में प्रतिबंधित पदार्थों के बेचने के मामले दर्ज हैं।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *