विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बिजली विभाग के पदाधिकारी से बिजली बिल के मुद्दे पर उपभोक्ताओं द्वारा समझौता वार्ता किया गया। वार्ता में जिप अध्यक्ष सहित कई गणमान्य एवं विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के बगिया टोला के रहिवासीयों एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ 24 जून को समझौता वार्ता किया गया। उक्त समझौता वार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद सहित बिजली विभाग के एसडीओ एवं जेई उपस्थित थे।
वार्ता में होसिर पश्चिमी पंचायत के पंसस महेश रविदास ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के बगिया टोला के दर्जनों ग्रामीणों को बिजली विभाग द्वारा बिना नोटिस के दर्जनों रहिवासीयों को बिजली बिल बकाया सहित फाइन के साथ बिजली बिल भेज दिया गया है, जिससे रहिवासीयों को काफी असुविधा हो रही है।
उन्होंने बताया कि कई रहिवासी को समय पर बिजली बिल नहीं दिया जाता है और एकाएक बिना नोटिस के फाइन के साथ बिल भेज दिया जाता है। कहा गया कि रहिवासी सही बिजली बिल जमा करने को तैयार हैं।
जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि रहिवासीयों को बिना नोटिस दिए अचानक फाइन के साथ बिजली बिल भेज दिया गया है। जिससे रहिवासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय पर बिजली बिल भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि समझौता वार्ता के बाद सही बिजली बिल रहिवासी जल्द जमा करेंगे।
भाकपा माले नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि वार्ता में पंद्रह दिनों में एक किस्त एवं दो किस्तों में बकाया बिल देने की बात कही गयी हैं। वार्ता के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को अतिरिक्त राशि देना नहीं पड़ेगा।
82 total views, 1 views today