एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के 19 सूत्री मांगों को लेकर 27 जून को एजेकेएसएस व् प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता किया गया। समझौता वार्ता में स्थानीय पीओ तथा यूनियन पदाधिकारी गण शामिल हुए।
परियोजना कार्यालय जारंगडीह में पीओ परमानंद गुइन की अध्यक्षता में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) शाखा कमिटि व स्थानीय प्रबंधन के साथ समझौता वार्ता संपन्न हुई।
वार्ता में शाखा कमिटि द्वारा श्रमिकों के मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा गया, जिसमें जारंगडीह माइंस का अविलंब विस्तारीकरण करने, खुली खदान में अविलंब नई मशीनें मंगवाने, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति देने, परियोजना के श्रमिकों के विभिन्न विभागों के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, साइडिंग में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण करवाने, खुली खदान एवं रेलवे साइडिंग में सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन करने, रेलवे साइडिंग में रेस्ट शेल्टर बनवाने, आदि।
सिविल विभाग कार्यालय को परियोजना कार्यालय परिसर में शिफ्ट करने, सिविल विभाग के द्वारा किये गये कार्यों की सूची यूनियन को उपलब्ध कराने, बरसात के पूर्व परियोजना के सभी कॉलोनियों में साफ-सफाई करवाने, नियमित रूप से पीसीसी का बैठक करवाने, बच्चों को विद्यालय जाने-आने के लिए नया स्कूल बस की व्यवस्था करने, आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे श्रमिकों को सेफ्टी उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराने, आउटसोर्सिंग में कार्यरत सभी श्रमिकों को फॉर्म बी में हाजिरी बनवाने, माइंस में चल रहे आउटसोर्सिंग हाइवा डंपरों के तेज रफ्तार परिचालन को कम करने आदि शामिल है।
श्रमिकों के उपरोक्त मांगों के संबंध में पीओ ने कहा कि परियोजना के टाटा ब्लॉक कॉलोनी एवं ढोरी माता तीर्थालय शिप्टिंग कार्य के लिए सभी मिलकर प्रबंधन का सहयोग करें, तभी माइंस का विस्तारीकरण कार्य संभव है। इसी तरह माइंस का विस्तारीकरण होने पर ही नई मशीनें उपलब्ध कराया जा सकता है।
रेलवे साइडिंग के महिला कर्मियों के शौचालय निर्माण, कॉलोनियों में साफ-सफाई करवाने, परियोजना कार्यालय परिसर में सिविल विभाग का कार्यालय शिप्टिंग करने सहित कई मांगों को परियोजना एवं क्षेत्रीय स्तर पर सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा वार्ता के अंत में पीओ ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य का आंकड़ा प्रस्तुत किया एवं कहा कि परियोजना को डिपार्टमेंटल दो लाख एवं आउटसोर्सिंग से साढ़े चार लाख टन कोयला सहित ओबीआर डिपार्टमेंटल चार लाख एवं आउटसोर्सिंग से बीस लाख टन क्यूबीक मीटर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की।
वार्ता में यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार, राजेन्द्र सागर, सुदेश भुइयां, मुकेश महली, मो. तैयब, मो. रहीम, अली मुर्तजा, नागेंद्र पासी, सुरज मंडल, प्रकाश गुप्ता, विकास गौड़, राम प्रसाद, विनोद भुइयां, मुरपा गौड़, गणेश कमार, इंद्रनाथ महतो, मो. शमीम, जलेश्वर मांझी के अलावा प्रबंधन की ओर से पीओ गुईन सहित कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, आदि।
खान प्रबंधक बी जी नायक, ऑपरेशन इंचार्ज निरंजन कुमार सिंह, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कन्हैया कुमार, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, पीओ के निजी सहायक संजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुभाषचंद्र पासवान ने किया।
121 total views, 2 views today