ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में 6 सितंबर को प्रधानाचार्य बिपिन कुमार द्वारा कक्षा-12 के विज्ञान ज्योति विद्वानों को एनईईटी और जेईई के लिए पुस्तकें, संसाधन सामग्री वितरित की गईं।
जानकारी के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को संबोधित करने के उद्देश्य से मेधावी छात्राओं के लिए एक अनूठा कार्यक्रम विज्ञान ज्योति शुरू किया है। पहले कदम के रूप में सत्र 2019-20 में स्कूल स्तर पर विज्ञान ज्योति शुरू की गई, जिसमें कक्षा 9 से 12वीं की मेधावी छात्राओं को एसटीईएम क्षेत्र में उच्च शिक्षा और करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बताया जाता है कि विज्ञान ज्योति में स्कूल स्तर यानी नौवीं कक्षा से ही सहायता और हस्तक्षेप की परिकल्पना की गई है, जो पीएचडी स्तर तक जारी रहेगी, ताकि छात्राओं को एसटीईएम के कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
कार्यक्रम में छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विज्ञान शिविर, विशेष व्याख्यान, कक्षाएं, छात्रों और अभिभावकों की काउंसलिंग, रोल मॉडल के साथ बातचीत, टिंकरिंग गतिविधियां, नॉलेज पार्टनर्स, रिसर्च लैब्स, उद्योगों, एनजीओ का दौरा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस), एमएचआरडी का एक स्वायत्त संगठन विज्ञान ज्योति का कार्यान्वयन भागीदार है। एनवीएस के पास भारत के 600 से अधिक जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवि) का एक बड़ा नेटवर्क है।
वर्तमान में 100 जेएनवि, केवी, सरकार की लड़कियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विज्ञान ज्योति ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। एसटीईएम में अधिक विविधता के लिए छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, आर्मी स्कूल आदि को भी शामिल किया गया है।
पुस्तक वितरण के अवसर पर जेएनवि तेनुघाट स्थित विज्ञान ज्योति के विद्यालय प्रभारी राजेश शर्मा, विज्ञान शिक्षक पद्मनाभ पांडेय, संजय कुमार, अन्विता त्रिपाठी आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
155 total views, 2 views today