रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में 10 फरवरी को प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने एमडीए कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया रोधी दवा स्वयं खाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय कर्मी तथा बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी द्वारा प्रखंड के सभी दवा खाने योग्य व्यक्तियों से फाइलेरिया रोधी दवा खाने हेतु आग्रह किया गया। प्रमुख ने कहा कि इस दवा को खाने से फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कसमार ने बताया कि एमडीए अभियान अंतर्गत डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा खाकर फाइलेरिया बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कसमार प्रखंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र में फाइलेरिया बूथ बनाया गया है। एमटीएस शैलेश ठाकुर ने बताया कि कसमार प्रखंड में 10 फरवरी को आंगनबाड़ी सेविकाओ एवं सहियाओं द्वारा बूथ पर दवा खिलाया गया एवं 11 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर सभी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राहुल पिरयदर्शी, देवनंदन सोरेन, बंकिम चंद्र, आलोक कुमार झा, एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन, कविता कुमारी, सन्तोष महतो, सिराजुद्दीन अंसारी, सीमांत कुमार, आनंद नायक, धर्मनाथ मेहता, अमित विक्रम, दवा प्रशासक उमरावती कुमारी, कैलाश महतो आदि उपस्थित थे।
39 total views, 39 views today