रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बिना श्रोत के जमीन से अचानक जल धारा निकलने लगे अथवा ऐसा ही कोई आश्चर्यजनक चमत्कार दिखे तब उसके प्रति स्वतः हीं आमजनों की आस्था जागृत हो जाता है। आम व् खास रहिवासी उस स्थल अथवा वस्तु की आस्थापूर्वक पूजा करने लगते हैं।
कुछ यही स्थिति इन दिनों बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के चैनपुर में देखने सुनने को मिल रहा है।
बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के हद में बरई पंचायत के चैनपुर गांव में नीम पेड़ से इन दिनों दूध जैसी पदार्थ गिरते देखा जा रहा है। आसपास के रहिवासी इसे दैविक चमत्कार मान रहे है। इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के रहिवासी काफ़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। यहां यह अद्भुत नजारा पहली बार देखा गया है।
बताया जाता हैं कि चैनपुर स्थित उक्त नीम के पेड़ से इस तरह से दुध जैसा पदार्थ निकलते देख रहिवासी आश्चर्यचकित है। दुध जैसा पदार्थ नीम के पेड़ में इस तरह लगातार बह रहा है कि रहिवासी इसे देवी का प्रकोप मानते हुए पूजा अर्चना शुरू कर दी है। आसपास के रहिवासी बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए उक्त जगह पर पहुँच रहे है।
145 total views, 1 views today