एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के सौजन्य से मेघदूत मार्केट परिसर में 26 अगस्त को दिनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के लिये मेगा ऋण कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प की अध्यक्षता चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने किया। जबकि ऋण कैंप में नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर. उनेश, सीएमएम महेंद्र महतो व सुजीत त्रिवेदी, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए।
मौके पर नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह (Rakesh kumar singh) ने कहा कि नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी को हर सम्भव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैम्प में आये हुए व्यवसायियों को बैंक ऋण मिलने में परेशानी होता है।
उनके समाधान हेतु मौके पर शाखा प्रबंधक द्वारा समस्या समाधान करने के लिए कहा गया। उन्होंने विभागीय अधिकारी को अलग अलग स्थानों में कैम्प का आयोजन करने की बात कही, ताकि व्यवसायियों को लोन हेतु कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। मौके पर भाजपा नेता दिनेश सिंह, व्यवसायी पिंटू सिंह सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today