प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित श्रीराधेश्याम गौशाला में 27 सितंबर को अपराह्न आयोजित मासिक बैठक में कई खास बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
यहां आयोजित मासिक बैठक में इसे शीघ्र ही कार्यरूप दिए जाने पर बल दिया गया। सर्वप्रथम बैठक में इस मुद्दा को उठाया गया कि गौशाला में वर्तमान में 22 लावारिस मवेशियों को संरक्षण दिया गया है। अन्य जगहों से मवेशियों को लाने के लिए संपर्क साधा जा रहा है।
कहा गया कि यहां पर मात्र एक शेड है, जिससे रख रखाव में परेशानी हो रही है। नए शेड निर्माण के लिये कोष की उपलब्धता, आगामी छठ व्रत के दूसरे दिन से गोपाष्टमी मेला आयोजित करने, इसमें किनका सहयोग हो, आदि।
सड़कों तथा विभिन्न नदी पुल पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के मालिकों से मिलकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने, मवेशियों की नियमित जांच के लिए एक पशु-चिकित्सक से संपर्क कर जांच की समय सीमा निर्धारित करने पर भी चर्चा हुई। आगामी बैठक 27 अक्तूबर को रखी गई है।
मौके पर गौशाला की संस्थापिका सह डॉ रवींद्र उषा सिंह चेरिटेबल फाउंडेशन की डॉ उषा सिंह, सुशील अग्रवाल, लक्ष्मण मिश्रा(आरएसजी), रंजन प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, जवाहर साह सहित कई सदस्य बैठक में शामिल थे।
321 total views, 1 views today