प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर 18 मई को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो द्वारा सभागार में उपस्थित गोमियां एवं बेरमो विधानसभा के 23 पंचायत की बीएलओ (आंगनवाड़ी सेविका) को आगामी 25 मई को होने जा रहे मतदान की तैयारी से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर बीडीओ महतो ने कहा कि पूरे प्रखंड में मतदान केंद्र स्थल कुल 78 है। सभी जगह प्रखंड की ओर से दो कर्मी पदस्थापित रहेंगे, जबकि हरेक बूथ में बीएलओ को मतदान प्रारंभ से समाप्ति तक डटे रहना है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदान टीम, मतदाताओं की सेवा तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को तत्पर रहना है।
कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क से नए बस स्टेंड तक मानव-श्रृंखला बनाया गया। इसमें सीओ अशोक कुमार राम, बीडीओ संतोष कुमार महतो, कार्यालय प्रधान मो. गुलाम रसूल, विश्वजीत प्रकाश सहित सभी बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मी शामिल हुए।
213 total views, 1 views today