प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo Police station) के हद में पटेल नगर में 23 मार्च को सीसीएल सीआईएसएफ (CCL CISF) और बेरमो थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 12 टन लगभग अवैध कोयला बरामद किया। छापेमारी के क्रम सभी कोयला चोर भागने मे सफल रहे।
इस संबंध में सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने कहा कि कोयला चोरों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।
छापेमारी मे सहायक अवर निरीक्षक श्रीनिवास शर्मा, बी.के मंडल, अवर निरीक्षक अपराध रवि पासवान, इस्पेक्टर हसन, एस.के.गुप्ता, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, उमा शंकर महतो, अनाम वारिश, मानिक दिगार, भोला मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
236 total views, 2 views today