पर्व में 11-12 मोटर बोट के साथ तैनात रहेंगे एनडीआरएफ जवान-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है। अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही यह व्रत संपन्न हो जाता है।
बोकारो जिले (Bokaro district) के विभिन्न छठ घाटों सहित चास अनुमंडल के हद में विभिन्न जलाशय और डैम में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ 9वीं बटालियन की दो टीमें जिले के चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चार जगहों पर बोट के साथ तैनात किए जाएंगे।
इनमें गरगा डैम, कूलिंग पौंड सेक्टर-9, सोलागिडीह तालाब एवं एडीएम बिल्डिंग के पास बड़ा तालाब में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ मोर्चा संभालेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने एनडीआरएफ की टीम के साथ गरगा डैम एवं कूलिंग पाउंड सेक्टर-9 का मुआयना कर 9 नवंबर के अपराह्न में बोकारो परिसदन में बैठक किया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शेखावत ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहराई से पहले लाल रिबन से घेराव करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अर्घ्य देने के लिए उतरने वाले लोग लाल रिबन को पार नहीं करेंगे। एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट से डैम और जलाशयों में गश्ती करेगी।
एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 10 और 11 नवंबर को शहर के गरगा डैम में चार, कूलिंग पाउंड सेक्टर-9 में चार, सोलागिडीह तालाब में दो और एडीएम बिल्डिंग के पास बड़ा तालाब सहित अन्य जलाशयों में एक से दो मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की सब-टीम तैनात रहेगी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ के जवान सभी उपकरण (सामान) के साथ छठ व्रत के दौरान जलाशयों में तैनात रहेंगे। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास सहित एनडीआरएफ टीम के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today