टीम जिले में 3 से 08 मार्च तक करेगी फैमलिराइजेशन एक्सरसाइज कार्यक्रम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभागीय निर्देश पर बोकारो जिले में एनडीआरएफ की टीम 3 मार्च से आगामी 8 मार्च तक फैमिलिराइजेशन एक्सरसाइज (परिचितीकरण अभ्यास) कार्यक्रम करेगी। इसे लेकर एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से भेंट की।
जानकारी के अनुसार अचानक आने वाली आपदाओं से बचाव योजना तैयार करने के लिए यह पहल की जा रही है। इस एक्सरसाइज के अंतर्गत बोकारो जिले में आपदा से निपटने के लिए यहां की भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों का रिसोर्स मैपिंग की जानी है।
इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर बोकारो जिला के हद में विभिन्न अंचलों, स्थानों, संस्थानों एवं कार्यालयों में योजनात्मक कार्रवाई के लिए भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसआई एनडीआरएफ अमरेन्द्र कुमार एवं उनके दल के सदस्यगण उपस्थित थे।
23 total views, 23 views today