एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने 24 जुलाई को भुरभुरा मोड़ स्थित एनडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने एनडीआरएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावणी मेला न होने की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवारी को मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में मॉकड्रिल कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर जागरूक करेंगे।
उपायुक्त ने एनडीआरएफ कैम्प के चहारदिवारी निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित एनडीआरएफ बटालियन के इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी ने टीम द्वारा की जाने वाली विभिन्न जानकारियों से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
यहां उपायुक्त ने 40 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम के सदस्यों से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना करते कहा कि मुझे आशा है कि एनडीआरएफ के सभी अधिकारी और कर्मी भविष्य में भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहेंगे। अपने आदर्श वाक्य 8 आपदा सेवा को हमेशा सार्थक बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समहार्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
305 total views, 1 views today