गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने नामांकन दाखिल करने के बाद पूरे क्षेत्र में सघन दौरा आरंभ कर दिया है। चिराग ने चुनाव प्रचार की शुरुआत बीते 4 मई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्टेशन के शिवाजी द्वार स्थित भारत माता मंदिर पर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पण के साथ किया।
बताया जाता है कि इसके बाद चिराग हिंदुस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के कर्म स्थल हाजीपुर के गांधी आश्रम स्थित दीप नारायण सिंह संग्रहालय पहुंचकर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित किया और उनसे आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी।
बताया जाता है कि बीते 4 मई की संध्या लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग का स्टेशन चौक के निकट ऐतिहासिक शिवाजी द्वार पर अनवरपुर, गांधी आश्रम मुहल्ला वासियों, सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद राय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लालगंज प्रखंड अन्तर्गत लखनसराय एवं सहदुल्लापुर में भीषण आगजनी से कई घर आगलगी के शिकार हो गए। उन गांवों के घटना स्थल का चिराग ने दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
ज्ञात हो कि एनडीए उम्मीदवार चिराग पहली बार हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन यहां की जनता से वे खासा परिचित हैं। जिस गांव में ये चुनाव प्रचार में जा रहे हैं इनसे मिलने के लिए जनता का हुजूम उमड़ रहा है।
239 total views, 1 views today