नवाब मालिक के लिए मांगी गई दुआएं
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) की ओर से नवाब मलिक की कानूनी लड़ाई को मजबूती प्रदान करने और उनके बेहतर स्वस्थ्य के लिए अजमेर शरीफ में खव्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर नमाज के साथ दुआएं भी की गई।
राकांपा युवा कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष अधिवक्ता नीलेश भोसले द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भी चढ़ाया गया। अधिवक्ता भोसले के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी अजमेर शरीफ पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार राकांपा यूथ कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष अधिवक्ता नीलेश भोसले के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अजमेर शरीफ पहुंचा, इस प्रतिनिधि मंडल का मुख्य उद्देश्य विधायक व मंत्री नवाब मलिक के लिए दुआ करना है।
नवाब मलिक की कानूनी लड़ाई को मजबूती प्रदान करने और उनके बेहतर स्वस्थ्य के लिए अजमेर शरीफ में खव्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर नमाज के साथ दुआएं भी मांगी गई।
इस अवसर पर मुंबई राकांपा महासचिव मधुकर शीर्ष, मुंबई युवा उपाध्यक्ष और प्रशासक अमित हिंडलकर, बांद्रा युवा तालुका अध्यक्ष मनोहर वाघमारे अल्पसंख्यक तालुका अध्यक्ष जफर शेख, युवा वार्ड अध्यक्ष सर्वेश मोकल, युवा तालुका उपाध्यक्ष मोहित उपाध्याय, मुंबई सचिव मयूर पवार, भारत निकलजे, भाऊसाहेब दलवी, दीपक खंडगले आदि गणमान्य उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today