एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एनसीओईए (सीटू) क्षेत्रिय कमिटी द्वारा 20 जनवरी को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए 20 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा।
इससे पूर्व क्षेत्रिय कमिटी ने बीएंडके प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की। क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने कहा कि प्रबंधन व युनियन के बीच हुई वार्ता मे जो सहमति बनी थी, उसे कार्यान्वित नहीं किया गया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर कार्यान्वित किया जाए। जिसमे एकेकेओसीपी के रिहायशी इलाकों से होकर चलने वाले कोल ट्रांसपोर्टेशन को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाए। बोकारो कोलियरी अस्पताल को पर्याप्त चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ आदि मुहैया कराया जाए।
सेवानिवृत्त कर्मी जो क्षेत्र के सरप्लस आवासों में किराया देकर रहना चाहते हैं, एक नियम बनाकर उन्हें आवास आबंटित किया जाए एवं आवासों के खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। कायाकल्प योजना के दौरान किए गए अधूरे कार्यों की जाँच कर बरसात पूर्व छतों पर तारफेल्टिंग कार्य अविलंब करवाया जाए। कारो परियोजना से संबंधित विस्थापितों की माँगों पर सकारात्मक पहल कर अविलंब परियोजना से उत्पादन कार्य को चालू किया जाए।
क्षेत्र के आवासीय कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की पूर्ण मरम्मती कार्य अविलंब कराया जाए। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए वर्षों से संवेदनशील विभागों में जमे कर्मियों का स्थानांतरण किया जाए। प्रावधान के अनुसार सेवानिवृत्ती के साथ ही कर्मियों के सीएमपीएफ व पेंशन का सेटलमेंट किया जाए।
महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद करगली-चलकरी पुल के समीप यूनियन द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर वरीय नेता प्रदीप कुमार विश्वास, सीटू बोकारो जिलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, एनसीओईए उपाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, एरिया सचिव विजय भोई, अध्यक्ष मनोज पासवान, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव गोवर्धन रविदास, वरीय नेता संतोष सिंहा व कमलेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
38 total views, 1 views today