प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। एनसीडी विभाग बोकारो (NCD Department Bokaro) के आदेशानुसार एचडब्ल्यूसी अंगवाली टीम के सदस्यों द्वारा बीते 17 फरवरी को अंगवाली उत्तरी स्थित पिपराटोला आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यहां पर 30 वर्ष से ऊपर उम्र वाले 50 लोगों की एनसीडी तकनीकी मशीन द्वारा जांच किया गया।
इस जांच शिविर का उद्देश्य रक्तचांप, सुगर व कैंसर जैसे रोग से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करना है। बताते हैं कि उक्त पंचायत के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ऐसा आयोजन किया जायेगा। जिसकी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। आज की जांच शिविर टीम में सीएचओ शीला कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका अनिता देवी, संजू देवी, सहिया उषा देवी आदि शामिल थी।
292 total views, 1 views today