मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रीय केमिकल्स एन्ड फर्टीलाइजर लिमिटेड में डयरेक्टर फाइनेंस के रूप में नजहत जे शेख ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1989 में आरसीएफ (RCF) के साथ लेखा अधिकारी के रूप में की थी।
करीब तीन दशक के अनुभव से लैस शेख सामाजिक संस्थानों के अलावा आरसीएफ में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकीं हैं। उनके कुशल कार्यो और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली नजहत जे शेख एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं। इतना ही नहीं शेख एक प्रमाणित एसएपी एफ आई सलाहकार भी हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आरसीएफ के साथ वर्ष 1989 में लेखा अधिकारी के रूप में की थी।
उन्हें राष्ठ्रीय फिल्म विकास निगम, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई में निदेशक (वित्त) के रूप में चुना गया था और 24 नवंबर 2015 को शामिल हुए थे। वह एक संक्षिप्त अवधि के लिए एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं। शेख 1 अगस्त 2019 को कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में आरसीएफ में फिर से शामिल हुर्ईं।
गौरतलब है की नजहत जे शेख पूरे वित्त, लेखा, कराधान संबंधित रेपोर्टिंग और अनुपालन, ट्रेजरी कार्य आदि सभी प्रस्तावों की वित्तीय सहमति के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें उर्वरक उद्योग में 29 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है।
उन्हें फरवरी 2014 में फोरम ऑफ वुमन इन पब्लिक सेक्टर (स्कोप के तत्वावधान में) द्वारा स्थापित कार्यकारी श्रेणी (तीसरा स्थान) में सर्वश्रेष्ट महिला कर्मचारी पुरस्कार और सीएफओ संस्थान द्वारा स्थापित सीएफओ 100 अगला पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया जा चुका है।
574 total views, 2 views today