प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नया रोड फुसरो रहिवासी समाजसेवी सह सेवानिवृत सीसीएल कर्मी बच्चू सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका पार्थिव जैना मोड़-फुसरो मार्ग पर हिन्दुस्तान पुल के समीप श्मशान में 22 दिसंबर को अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर किया गया।
इससे पूर्व फुसरो स्थित उनके आवास में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं परिजनों को ढांढस बंधाया गया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, डॉ शंकुतला कुमार, डॉ उषा सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल व मुन्ना सिंह, व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार खेमका, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, श्रमिक नेता जवाहर लाल यादव, रियाज अंसारी, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, आर उनेश, कृष्ण कुमार चांडक, रमेश स्वर्णकार, वैभव चौरसिया, विजय कुमार सिंह, आर एन द्विवेदी, धीरज पांडेय, देवतानंद दूबे, राम नरेश द्विवेदी, अनिल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, रश्मी सिंह, अर्चना सिंह, राधा देवी, दिनेश सिंह, अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, बिरेन्द्र ठाकुर आदि ने दिवंगत बच्चू सिंह के निधन पर गहरा दु:ख एवं शोक प्रकट किया है।
ज्ञात हो कि, बिहार के छपरा के मुल रहिवासी दिवंगत बच्चू सिंह सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी से लगभग 15 वर्ष पूर्व सेवानिवृत होने के बाद से नया रोड फुसरो पोस्ट ऑफिस के अपने मकान में रहकर समाज सेवा में रहते थे। हंसमुख तथा स्पष्टवादी दिवंगत सिंह क्षेत्र में सबके प्रिय थे।
21 total views, 20 views today