धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नरकी पंचायत के टोला नावाडीह निवासी जितेंद्र महतो की पुत्री नमिता कुमारी ने आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लाकर अपने गांव का नाम रौशन की है।
ज्ञात हो कि, नमिता बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में मॉडर्न उच्च विद्यालय गोमिया में कक्षा नौवीं की छात्रा है। वह प्रति दिन दस किलोमीटर दूरी पैदल यात्रा कर स्कूल आती – जाती है। मॉडर्न उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में नमिता कुमारी ने 800 मीटर की दौड़ में जिला टॉप कर अपने विद्यालय का नाम रोशन की है। विद्यालय में भी उनका सभी शिक्षकों द्वारा मिठाई खिला कर एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नमिता के भाई डिलेश्वर कुमार ने बताया कि नमिता साइंस ज़ोन कोचिंग संस्थान में हर बार दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम लाती थी। वह निरंतर अभ्यास की वजह से जिला स्तर तक पहुंच पाई है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी और तुम सफलता हासिल करोगी।
हम सभी की शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है। उन्होंने नमिता के उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि मेहनत करने से एक ना एक दिन उसका परिणाम अवश्य मिलती है। आप मेहनत करते रहें। इससे उच्च मुकाम हासिल करें और अपने माता-पिता, गांव, शहर का नाम रोशन करे।
491 total views, 1 views today