मलिक भक्त ने सभी सियासी भक्तों को छोड़ा पीछे

जावले की कलाई पर मलिक का जलवा

मुश्ताक खान/ मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के एक भक्त का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। गीताराम गणपत जावले नामक इस भक्त ने नवाब मलिक के जन्मदिन के अवसर पर अपने दाहिने हाथ की कलाई पर एक शेर के चित्र के साथ ”गरीब का नेता कैसा हो, नवाब मलिक जैसा हो” टैटू मशीन से अंकित कराने का जोखिम उठाया है। जावले ने इतनी पीड़ा सह कर, अपने नेता के लिए इस काम को अंजाम दिया, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

बहरहाल मौजूदा दौर में देश की आम व खास जनता में मोदी की जुबानी भक्तों की कहानी सामने आती रही है। लेकिन अब मलिक भक्त के सामने आने से मोदी भक्त का रंग फीका पड़ गया है।

हाल ही में कैबिनेट मंत्री व राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक का जन्मदिन कार्यकर्ताओं के साथ काफी सादगी से मनाया गया। इस बीच गीताराम गणपत जावले ने भक्ति की अनोखे मिसाल पेश कर सभी को चौंका दिया। जावले की इस कृति को देखकर न केवल राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) बल्कि इस आयोजन में आए सभी गणमान्य चौंक गए।

हालांकि केक काटने से पहले मलिक ने जावले को अपने पास बुला लिया और सीधे उसके हाथ में चाकू थमा दिया। मलिक इस मुद्दे पर गीताराम गणपत जावले से लंबी बात की और भविष्य में ऐसा नहीं करने को कहा।

बताया जाता है की जावले किसी पार्टी का नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के कार्यों से प्रभावित होकर खुद से इस काम को अंजाम दिया।

 1,221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *