धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में रमुआ में 26 सितंबर को शारदीय नवरात्रा के अवसर पर नवरात्र पूजा प्रारंभ किया गया। कलश स्थापना के दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल द्वारा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रमुआ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन पूजा पाठ का कार्यक्रम चलेगा। मंदिर परिसर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन साफ सफाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा माता की कृपा से देश को कोरोना महामारी से मुक्ति मिली है। इसीलिए इस वर्ष भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है।
सफाई अभियान में मुख्य रूप से आचार्य गजानंद पाठक, वरिष्ठ नागरिक व् समाजसेवी त्रिवेणी स्वर्णकार, द्वारिका पांडेय, दिनेश्वर पांडेय, जयवीर बर्मन, युवा समाजसेवी सनी लाहकार, अक्षय कुमार सिन्हा, सूरज कुमार मिश्र, रोहित कुमार, सनी कुमार, दीपक कुमार, उदय यादव, सानू सिंह समेत कई स्थानीय गणमान्य रहिवासी शामिल थे।
374 total views, 2 views today