ममता सिन्हा/तेनुघाट। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा वर्ष 2021 में क्लास 6 के छात्रों का नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 11 अगस्त को होना तय किया गया है। जिसमें बोकारो जिले के 4281 छात्रों का परीक्षा होना है।
इसके अंतर्गत पूरे बोकारो जिला (Bokaro district) में 9 सेंटर बनाए गए हैं। उक्त बातें 26 जुलाई को नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य यू पी सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला के 9 सेंटरों में बेरमो प्रखंड के ढोरी डीएवी में 231, चंदनकीयारी के जीजीपीएस चास (GGPS Chas) में 635, चंद्रपुरा के ढोरी डीएवी स्कूल में197, चास के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में 924, गोमियां के लोयला हाई स्कूल
में 429, जरिडीह होली क्रॉस में 459, कसमार प्रखंड पीटीजेएम में 401, नावाडीह के ढोरी डीएवी में 481, पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल में 524 छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें सभी छात्रों को अपना आइडेंटी कार्ड रजिस्ट्रेशन कागज के आधार पर ऑनलाइन वेबसाइट से निकाल लेना है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होकर 1:30 बजे तक चलेगी। सभी छात्रों को 9:30 बजे रिर्पोटिंग टाइम में सेंटर पर पहुंच कर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। जिन छात्रों को किसी बात को लेकर समस्या उत्पन्न हो वे जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
232 total views, 2 views today