प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बीते 9 दिसंबर की शाम गिरिडीह के प्रमुख एवं सबसे पुराने नर्सिंग होम नवजीवन नर्सिंग होम में वृहद पैमाने पर आईसीयू सेवा की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर ग्रामीण आईसीयू प्रमुख सिपाका के साथ साझेदारी कर नवजीवन नर्सिंग होम ने गिरिडीह में आईसीयू सेवा करने वाला प्रथम अस्पताल बन गया है।
मौके पर उक्त नर्सिंग होम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य रहिवासियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत गिरिडीह के प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, सिपाका के प्रबंध निदेशक डॉ राजा अमरनाथ, सिपाका के क्षेत्रीय नैदानिक समन्वयक डॉक्टर नीरज मंगला, नवजीवन नर्सिंग होम की प्रबंध निदेशक स्वाति बगड़िया तथा अभिषेक बगड़िया द्वारा दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत शुरुआत किया गया। इसके उपरांत आईसीयू वार्ड हॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
बताते चलें कि इसके साथ ही नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह का आईसीयू सेवा प्रदान करने वाला पहला अस्पताल बन गया है। अब लोगों को इलाज के लिए इमरजेंसी स्थिति में गोल्डन आवर में ट्रीटमेंट के लिए रांची या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा। रहिवासियों को अब यहीं आईसीयू से संबंधित सेवाएं प्राप्त हो जाएंगी।
जिसकी वजह से जहां एक ओर पैसे की बचत होगी, वही लोग समय रहते अपना इलाज गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में करवा सकेंगे।
मौके पर उपस्थित विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में नवजीवन नर्सिंग होम प्रबंधन की इस पहल की सराहना की तथा इसे गिरिडीह और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया।
उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता नूनू लाल मरांडी, अधिवक्ता प्रकाश सहाय, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, डॉ आर आर केडिया, डॉ रेखा झा, डॉक्टर विकास लाल समेत इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नवजीवन नर्सिंग होम प्रबंधन के अभिषेक बगड़िया, आयुष बगड़िया, स्वाति बगड़िया, निहारिका बगड़िया, डॉ अमिता राय सहित चिकित्सक एवं उज्जवल कुमार सहित अस्पताल कर्मी का सराहनीय सहयोग रहा।
170 total views, 1 views today