प्रहरी संवाददाता/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) से सटे बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित नवीन आदर्श हाई स्कूल ने 25 फरवरी को अपना पचासवां वर्षगांठ उत्साहपूर्ण अंदाज में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
वैशाली जिला के हद में दयालपुर हाई स्कूल में विज्ञान की खास शैक्षिक क्षमताओं को छात्र छात्राओं के बीच परोस चुके यहां के पूर्व प्राचार्य डॉ रविन्द्र प्रसाद सिन्हा (Doctor Ravindra Prasad Sinha) के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन हाई स्कूल पटना के संस्थापक प्राचार्य हरिशंकर पांडेय उनके साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बारी बारी से मौजूद शिक्षकों ने अपनी शिक्षा सम्बन्धी याद साझा किया। मौके पर अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन के साथ काफी अनुशासन के साथ जश्नी अंदाज में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पटना कमिश्नरी के शिक्षा उप निदेशक सुरेन्द्र कुमार सिन्हा मौजूद थे। उन्होंने भी इस वर्षगांठ के मौके को यादगार बनाया। साथ ही अपने अनुभवों को शिक्षा प्रेम से जोड़कर सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की समाप्ति हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्या सुंबुल बानों ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
284 total views, 1 views today