रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत पुरनापानी गांव में बीते दिनों प्रकृति पर्व पर आधारित बाहाबोंगा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बाहाबोंगा पूजा के अवसर पर पुरनापानी गांव स्थित जेहरा स्थल पर नायके बाबा शिवदत्त मांझी द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ सखुआ व महुवा के पेड़ की पूजा अर्चना के बाद सखुआ फूल प्रदान कर सरहुल की शुभकामनाएं दी गयी।
बाहाबोंगा महोत्सव में समाजसेवी धीरज साहू उर्फ बबली शामिल होकर रहिवासियों को शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत आदिवासी युवक-युवतियों द्वारा पारम्परिक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया।
मौके पर निरंजन महतो, मिथलेश महतो, सुरेश टुडू, बालादास मांझी, अर्जुन मांझी, सुकर मांझी, रामदास मांझी, प्रदीप बेदिया सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
72 total views, 2 views today