सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सभी छात्राओं ने योग आसन, देशभक्ति गीत, भाषाण आदि का सामूहिक प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइंया ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य ही सर्वोत्तम धन है। खान-पान, अनुशासन, जीवन शैली के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन का विकास कर सकता है, और अपना जीवन समाज के हित में दे सकता है।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी देवेंद्र कुमार देव ने किया। आभार प्रदर्शन जीव विज्ञान की शिक्षिका जे.रामा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थी व शिक्षकवृंद उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।
111 total views, 1 views today