प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला। यहां विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा छः से कक्षा अष्टम तक के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता और स्वामी विवेकानंद से जुड़ी विषयों पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम से भाषण प्रतियोगिता में रिया कुमारी को प्रथम पुरस्कार, प्रतियोगिता में कक्षा छः से अदिति कुमारी को प्रथम पुरस्कार और रूपेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार ने कहा कि
स्वामी विवेकानंद आज भी देश के लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे।
स्वामी विवेकानंद का कहना था कि जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे, यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे। इसलिए हम सभी को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।
मौके पर विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार, प्रधानाचार्य राजेश कुमार मंडल, उप प्राचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, सहायक शिक्षक रोहित कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, रुपाली देवी, आकाश कुमार, राजेश कुमार रजक, शशि सुमन, नितिन कुमार, सुष्मिता प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, खुशबू कुमारी, रिया कुमारी, निशा कुमारी, समेत सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today