जयंती पर सत्यनिष्ठा, अखण्डता, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की ली गई शपथ
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद मे सोनपुर रेल मंडल कार्यालय सहित मंडल के सभी वर्कशॉप, ट्रेनिंग स्कूलों तथा प्रमुख स्टेशनों पर भारत की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार, एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी।
जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने उपरोक्त जानकारी दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व में सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित रेलवे ऑफिसर क्लब से रेलवे स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, अखण्डता, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वन,अपर मंडल रेल प्रबंधक टू सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today