एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हफ्ते में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में 7 अगस्त को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में लगभग 300 प्रतिभागियों (बच्चे – बच्चियों) ने भाग लिया।
विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता बोकारो सेक्टर- 4, सेक्टर- 6 तथा इस्पात विद्यालय में 26 से 23 जुलाई तक आयोजित की गई थी। त्रि- स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, चेस एथलेटिक्स एवं कम्बेटिव गेम्स में 14, 17 और 16 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 60 स्वर्ण 87 रजत एवं 69 कांस्य पदक दिया गया। इस प्रकार इस विद्यालय को कुल 216 मेडल प्राप्त हुए।
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के मंच से विजेता प्रतिभागियों को डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। विद्यालय स्तर से इन उभरती प्रतिभाओं को तलासने और तरासने में कुशल शिक्षकों के निर्देशन में सही प्रशिक्षण देने की दिशा में संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है।
इस अवसर पर सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस. के. शर्मा, क्रीड़ा शिक्षक अनिल कुमार, विनोद कुमार, शिवम कुमार तथा शीतल कुमारी ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए जोनल लेवल हेतु शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दी।
205 total views, 1 views today