राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पौधारोपण कर की नए वर्ष की शुरुआत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज परिसर में 2 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पौधरोपण किया गया। कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में पौधरोपण कर नये वर्ष की शुरुआत की गयी।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पौधारोपण से धरा पर हरियाली छाएगी और जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत पौधे हैं। इसलिए इसे अधिक से अधिक लगाने के साथ-साथ इसे संरक्षित करने की जरूरत है।

प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे जरूरी है। ये हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि धरा को हरा भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबों को पौधारोपण का संकल्प नए वर्ष में लेने की जरूरत है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पौधारोपण सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जनहित और देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेने होंगे।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर के माध्यम से पौधे के महत्व थीम पर संदेश देने का कार्य किया, जिनमें सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, आंचल कुमारी, कुमकुम कुमारी, युवांशी कुमारी, तस्लीम अख्तर, मो. दिलबर, तनीषा प्रवीण, तनीषा कुमारी आदि शामिल थे।

पौधरोपण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ अरुण रंजन, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, रवि कुमार यादविन्दु, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, सूरज बेसरा, मेहराज शिवेंद समेत एनएसएस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

 75 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *