राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। के. बी. कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई ने 27 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़, सब्जी बाजार तथा बाजार टांड़ में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक सहित बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंचायत की पर्यावरण सखी सुशीला देवी, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार के. बी. कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में गोद लिए गांव बोड़िया में उपभोक्ता जागरूकता के अंतर्गत जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान स्वयं सेवकों के सहयोग से चलाया गया। इस अवसर पर डॉ प्रभाकर ने कहा कि जागो ग्राहक जागो सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि यह हर नागरिक को सतर्क, सूचित और जिम्मेदार बनने के लिए कारवाई का आह्वान है। उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ताओं को निष्पक्ष व न्यायपूर्ण बाजार को आकार देने में सक्रिय भागीदारी बनने का अधिकार देता है, जिससे सभी के लिए बेहतर कल का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि जागो ग्राहक जागो भारत सरकार का शुरू किया गया उपभोक्ता जागरूकता अभियान है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों व सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित, सशक्त व् जागरूक बनाना है।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने ग्रामीण रहिवासियों को उपभोक्ता अधिकार के अंतर्गत राइट टू सेफ्टी, राइट टू इंफोर्मेशन, राइट टू यूज, राइट टू हर्ड, ग्राहक के लिए राइट टू रिड्रेशल, राइट टू कंज्यूमर, राइट्स एजुकेशन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही साथ ऑनलाइन शिकायत ई दाखिल पोर्टल पर शिकायत, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की जानकारी दी।

कहा कि आज के समय में उपभोक्ता जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, अधिक दाम, कम नाप तौल, नकली उत्पादों, मिलावटी खाद्य पदार्थों आदि की समस्याओं मे वृद्धि जारी है। ऐसे परिवेश में जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान बहुत ही सार्थक पहल है। ग्राहकों को अपने अधिकारों को पहचानने की बात जागरूकता के माध्यम से रखी गई।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया। इस कार्य में प्रज्ञा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, निधि कुमारी, मो. दिलबर आदि सक्रिय रहे।

जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, पूर्व मुखिया धनश्याम प्रसाद, स्वयं सेवकों में प्रज्ञा कुमारी, निधि कुमारी, जागृति कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, मो. दिलबर, ग्रामीणों में प्रिया गुप्ता, पूनम देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार साव आदि उपस्थित थे। यहां गोद लिए गांव बोड़िया में सुरक्षित खरीदारी, इससे संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के तौर तरीकों, उपभोक्ता अधिकारों, जिम्मेदारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

 20 total views,  20 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *