एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में 26 नवंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना ने संविधान दिवस प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलायी गयी।
संविधान दिवस की शुरुआत कॉलेज प्रांगण में स्थापित डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर शुरू किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने संविधान का शपथ छात्र छात्राओं, शिक्षकों व कर्मियों को दिलाया।
संविधान के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कॉलेज प्रांगण से संविधान पदयात्रा स्वयं सेवकों समेत सैकड़ो छात्र छात्रा के साथ निकाली गई।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता लाने के साथ साथ संविधान को लेकर युवाओं के मन में स्वाभिमान की भावना विकसित करना भी संविधान दिवस मनाने के उद्देश्यों मे से एक है।
प्रोफेसर गोपाल प्रजापति ने कहा कि यह पहल सिर्फ एक स्मरणोत्सव नहीं, बल्कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में प्रत्येक नागरिक की कार्रवाई का पुरजोर अभियान है।
डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि संविधान पदयात्रा में भाग लेना प्रगति, समावेशिता व सतत विकास के सिद्धांतों पर आधारित राष्ट्र निर्माण के सामूहिक प्रयास में एकजुट होने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने प्यारे राष्ट्र के लिए उज्जवल, अधिक न्यायपूर्ण भविष्य की दिशा में इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल हों।
मौके पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया, जिसमें सुमीत कुमार सिंह, मिलन कुमार गुप्ता, प्रज्ञा कुमारी, कुमकुम कुमारी, जागृति कुमारी आदि की भूमिका अग्रणी रहा।
मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, कॉलेज के डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, डॉ शशि कुमार, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदू, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, संतोष राम, नंदलाल राम, हरीश नाग, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार राय, संजय, काजल, करिश्मा समेत छात्र छात्राएं व् एनएसएस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
84 total views, 1 views today