विशेष संवाददाता/मुंबई। शनिवार को चेंबूर सहित शहर व उपनगरों के सभी स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है, छात्रों में स्कूल के खुलने का उत्साह भी देखा गया। गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा चुके छात्रों का श्रीमती तुलसीबाई मोटूमल हिंदुजा नेशनल सर्वोदय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान छात्र और छात्राओं पर फूलों की बारिश के साथ एक एक अदद पेन भी दिया गया। चेंबूर कैंप के लोकप्रिय नेशनल सर्वोदय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के अधिकांश छात्र अपने अभिभावकों के साथ आये थे।
खबर के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा चुके छात्रों में स्कूल खुलने का उत्साह भी देखा गया। नेशनल सर्वोदय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के स्वागत के बाद पुनः शिक्षकों ने अपने -अपने क्लास के छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान कई छात्र स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कृपलानी से इजाजत लेकर उनके केबिन में गए और उनके पांव छू कर उनका आर्शीवाद लिया।
इसी तरह कई छात्रों ने अपने क्लास टीचर के पांव छू कर आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि करीब डेढ़ माह तक गर्मी की छुट्टियों में सुनसान पड़े सभी स्कूलों छात्रों के आने से फिर से रौनक लौट आई है। छुट्टियों के दौरान एक दूसरे से जुदा हुए छात्र अब एक जगह आ गए हैं, और फिर पहले जैसा खुशियों का माहौल बनता जा रहा है।
Tegs: #National-sarvodaya-school-of-chembur-camp-once-again-shines
100 total views, 2 views today