बैठक में लोहरदगा व् गुमला जिला कमिटी का गठन
एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। लोहरदगा में 15 अक्टूबर को नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस (National Momin Confrence) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी उपस्थित थे।
बैठक में झारखंड में संगठन विस्तार के क्रम में दो जिला अध्यक्ष लोहरदगा और गुमला जिला अध्यक्ष की घोषणा की गयी। जिसमें लोहरदगा जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजमल अंसारी और गुमला जिलाध्यक्ष लाल मोहम्मद अंसारी तथा नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव के रूप में लोहरदगा के मोमिन नेता तथा समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद यासीन अंसारी को मनोनयन पत्र दिया गया। उक्त पत्र प्रदेश अध्यक्ष अंसारी ने दिया।
लोहरदगा के होटल पर्ल के हॉल में आयोजित बैठक में नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव अब्दुस सलाम अंसारी एवं नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा फरहाना खातून विशेष रूप से संबोधन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद यासीन अंसारी तथा संचालन एनुअल अंसारी ने किया। बैठक में कई गांव के सदर, सेक्रेटरी खास तौर पर सम्मिलित हुए।
224 total views, 1 views today