प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा प्रधान जिला जज बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों का निष्पादन करा सकते हैं, जो भी अपना मुकदमा समाप्त करवाना चाहते हैं। वह अपना आवेदन अपने अधिवक्ता के माध्यम से या फिर खुद से न्यायालय में देकर अपने मामलों का निष्पादन करवा सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा समाप्त किया जा रहा है। अब तक न्यायालय में कई मामले निष्पादन किया गया। 14 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 9 बेंच का गठन किया गया है।
जिसके प्रथम बेंच पर कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन एवं अधिवक्ता दीपक कुमार वर्मा, दूसरे बेंच में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता प्रेमन शर्मा, तीसरे बेंच पर जिला जज दितीय अनिल कुमार एवं अधिवक्ता संजय कुमार डे, चौथे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एवं अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार झा, आदि।
पांचवे बेंच पर सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार एवं अधिवक्ता जूलेश प्रसाद, छठे बेंच पर एसडीजेएम दीपक कुमार साहु, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार एवं अधिवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा, सातवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी एवं अधिवक्ता शिवकुमार रविदास, आदि।
आठवे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता शारदा देवी तथा नवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो एवं अधिवक्ता रोहित कुमार मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी 13 मई को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
285 total views, 1 views today