एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep kumar srivastava) की अध्यक्षता में 10 जुलाई को न्याय सदन बोकारो के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आभासी एवं ऑनलाइन दोनो मोड में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बोकारो सिविल कोर्ट परिसर एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में लगभग 1500 से अधिक वादो का निपटारा किया जाएगा। इस हेतु बोकारो सिविल कोर्ट परिसर में 10 बेंच का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इसे ऑनलाइन भी कर दिया गया है, ताकि लोगों को कोरोना से भी राहत मिल सके, जिससे लोग अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा।
उद्घाटन दौरान बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट आलोक कुमार दुबे, चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत बोकारो कौशल किशोर झा, प्रिंसिपल ऑफिसर लेबर कोर्ट बोकारो ओम प्रकाश पांडेय, प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अनिमेष कुमार चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विश्वनाथ उरांव सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी विभागों के कर्मी एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today