प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों का निष्पादन करा सकते हैं, जो भी अपना मुकदमा समाप्त करवाना चाहते हैं। वह अपना आवेदन अपने अधिवक्ता के माध्यम से या फिर खुद से न्यायालय में आवेदन देकर अपने मामलों का निष्पादन करवा सकते हैं।
न्यायालय में मुकदमा समाप्त किया जा रहा है। अब तक न्यायालय में कई मामले निष्पादन किया गया। 13 अगस्त को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 6 बेंच का गठन किया गया है।
जिसके प्रथम बेंच पर कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन एवं अधिवक्ता चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, दूसरे बेंच में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता अवध किशोर सिंह, तीसरे बेंच पर जिला जज द्वितीय अनिल कुमार एवं अधिवक्ता उमेश प्रसाद, आफ।
चौथे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एवं अधिवक्ता संत कुमार महतो, पांचवे बेंच पर एसडीजेएम दीपक कुमार साहु एवं अधिवक्ता सुशील सिंह तथा छठे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता कल्याणी मौजूद रहेंगे। उक्त बातों की जानकारी 12 अगस्त को बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
156 total views, 1 views today