ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।
11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एन आई एक्ट, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद संबंधी मामला, राजस्व संबंधी मामला, बैक विभाग, जमीन संबंधित मामले, सभी प्रकार के दीवानी एवं फौजदारी मामलेेेे, न्यूनतम मजदूरी मामलेे, समझौता के आधार पर छोटे-मोटे फौजदारी मामले का निष्पादन किया जाएगा।
जिसके लिए मुकदमा के संबंधित दोनों पक्षों को न्यायालय के द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि वह अपने मामलों का निष्पादन न्यायालय में आकर करवा सके। उक्त जानकारी 10 सितंबर को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी।
आगे एसडीजेएम चंद्र ने कहा की जितनेे भी लोग अपनेे मामलों का निष्पादन करवाना चाहते हो वह ज्यादा संख्या में न्यायालय पहुंचकर आवेदन अपनेेेे अधिवक्ता के द्वारा या फिर खुद न्यायालय में दें। ताकि ज्यादा सेे ज्यादा मामलो का निष्पादन हो सकेे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पांच बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच पर जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता वकील महतो, दुसरे बेंच पर जिला जज दितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता मजहरूल हसन, तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव,आदि।
एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र एवं अधिवक्ता रीतेश जयसवाल, चौथे बेंच पर मुंसिफ एस एन कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार तथा पांचवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता बिनोद कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे।
386 total views, 1 views today