प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम (Program) में कई मामलों का निष्पादन किया गया।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घघाटन जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, आदि।
अधिवक्ता महादेव राम एवं सुभाष कटरियार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन त्वरित एवं सुलभ न्याय के लिए किया गया है।
इससे लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी लोक अदालत का आयोजन होगा, उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। साथ हीं जनता को भी प्रेरित करेंगे कि सुगम और त्वरित कार्य में अपना योगदान दें, ताकि मामले का तुरंत निष्पादन हो सके।
उपस्थित जिला जज प्रथम राजीव रंजन ने बताया कि लोक अदालत में लोगों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इससे यह पता चलता है कि लोक अदालत में लोगों को आसानी से न्याय मिलता है।
वे इसमें अपने मामलों का निष्पादन कराने के लिए आना चाहते हैं। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। मंच संचालन अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने किया।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7,275 मामले का निष्पादन और 4,02,26,621 रूपए की समझौता राशि वसूल किया गया। जिसमें बैंक के 135 मामले में लगभग 1,26,60,000 रुपए, बिजली विभाग के 5,685 मामले में लगभग 2,35,00, 000 रुपए, चेक बाउंस के 28 मामले में लगभग 37,00,000 रुपए की समझौता राशि वसूल किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बेंच का गठन किया गया था। जिसके पहले बेंच पर जिला जज प्रथम राजीव रंजन और अधिवक्ता वकील महतो, दूसरे बेंच पर जिला जज द्वितीय अनील कुमार और अधिवक्ता मजहरूल हसन, आदि।
तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव और अधिवक्ता रीतेश जयसवाल तथा चौथे बेंच पर एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला और अधिवक्ता सुभाष कटरियार मौजूद थे। उक्त जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
280 total views, 2 views today