प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर 27 अगस्त को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत लगाया जाएगा। उक्त जानकारी 26 अगस्त को बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
साहू ने बताया कि आयोजित मासिक लोक अदालत के लिए 2 बेंच का गठन किया गया है। जिसके प्रथम बेंच में जिला जज द्वितीय अनिल कुमार एवं अधिवक्ता शैलेष कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच में एसीजेएम विशाल गौरव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।
252 total views, 1 views today