व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में राष्ट्रीय लोक अदालत आज-एसडीजेएम

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देशानुसार 14 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा।

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए 3 बेंच का गठन किया गया है। इसकी पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर, दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल एवं अधिवक्ता कल्याणी तथा तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिवराज मिश्रा एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने 13 दिसंबर को दी। एसडीजेएम अग्रवाल ने बताया कि यहां आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक कई मामलों का निष्पादन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस भी मुवक्किल को अपने मामलों का समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन कराना हो वे खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में उपस्थित होकर मामले का निष्पादन करवा सकते हैं। कहा कि पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में यहां सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया जा चुका है।

 55 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *