एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार की आम सभा 12 सितंबर को रांची जिला के हद में निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल पिठोरिया में ज़िलाध्यक्ष उदय बर्मन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मंच संचालल ज़िला महासचिव नीरज कुमार ने किया। जिसमें समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
आम सभा में राँची महानगर के रातू, नगड़ी, ओरमाँझी, सिकिदिरी, पतरातु, गोंदली पोखर, लारी, भरकुंडा, नई सराय, धुर्वा, काटु इत्यादि जगहों से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने आम सभा में भाग लिया।
सभा की शुरुआत संत नरहरी जी महाराज के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज,राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा तथा संजय बर्मन तथा पिठोरिया के बुजुर्गों के द्वारा पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा के द्वारा आम सभा में आए हुए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। साथ ही संस्था के इतिहास की जानकारी दी गई।
सभा में आगामी अक्तूबर महीने में पिठोरिया में रक्त दान शिविर, निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अनेको सामाजिक उत्थानो को करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में कान्यकुब्ज पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, पहाड़ी छेत्र कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद, अठगवैया कान्यकुब्ज़ के ओमप्रकाश, ज़िला महासचिव अमित सोनी, उपाध्यक्ष धनुषधारी प्रसाद, सुनील कुमार सेठी, बिनोद बर्मा, अयोध्या प्रसाद, राजु प्रसाद, आशीष बर्मा, संजीव बर्मा, शम्भु प्रसाद, भगीरथ प्रसाद, रमेश वर्मा, प्रदीप प्रसाद, रूपेश कुमार इत्यादि सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी।
374 total views, 1 views today