पत्रकार की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश/जमुनहा। सीतापुर जिले के महोली में “दैनिक जागरण” के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या का विरोध करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने जमुनहा तहसील में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। समाज का समाचार का संकलन करने में माहिर व आईना कहलाने वाले तेज तर्रार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार हत्या कर दी गई थी।

मंगलवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) के जमुनहा तहसील अध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अध्यक्षता में जमुनहा तहसील सभागार में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया। तथा हत्या का विरोध करते प्रर्दशन किया तथा पत्रकार के हत्यारे को फांसी दो का नारा लगाया। तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने ज्ञापन के माध्यम मांग किया कि पत्रकार के हत्यारे की गिरफ्तार कर उसे फांसी दिलाया जाय।

पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुवावजा व परिवार में एक सरकारी नौकरी, पत्रकार परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने व पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करने की मांग शामिल हैं। इस दौरान पत्रकार पवन सेठ, रमेश कुमार गुप्ता, इसरार अहमद, सूरज वर्मा, राम सुहावन वर्मा, सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार शामिल रहे।

Tegs: #National-journalist-council-submitted-memorandum-to-sdm-to-protest-against-the-murder-of-a-journalist

 30 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *