डीएवी ढोरी में राष्ट्रीय एकता व् सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) ढोरी में राष्ट्रीय एकता तथा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत हिंदी निबंध, अंग्रेजी निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरांत कक्षा 10 वाणिज्य और विज्ञान संकाय के बच्चों ने विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में शपथ लिया। सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक था।

भ्रष्टाचार और सुरक्षा दो भिन्न नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति जीएम ऑफिस में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इन दो समसामयिक बिंदुओं के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास काफी सराहनीय रहा।

उक्त अवसर पर प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि शैक्षिक एवं सहगामी क्रियाएं बच्चों के चहुंमुखी विकास में सहायक होती है। उनके रचनात्मक कौशल का लाभ व्यवहारिक जीवन में अवश्य मिलता है।

उन्होंने कला शिक्षक एस.सी. बुडेक के मार्गदर्शन में बच्चों की चित्रात्मक स्पर्धा की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में रंग भरना तब सहज हो जाता है। जब आप चित्र में रंग भरने में दक्ष हो जाते हैं।

यहां आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शंभवी सिंह, द्वितीय साक्षी कुमारी, तृतीय संयुक्त रूप से विशेष व श्वेता कुमारी, अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम महक कुमारी, द्वितीय श्रुति सिंह, तृतीय रिया नायक। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा कुमारी वर्णवाल, द्वितीय सोनाली कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त श्रेया कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

वहीं नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले बच्चों में श्रेया, सेजल, आमरीन, रश्मिता, मानवेंद्र, अमन अख्तर, अंशु, अंजली, प्रियांशु, कृपा सिंह, कृतिका कश्यप, देव कुश, प्राची सिंह, टिंकू तथा यशराज आदि शामिल थे।

शिक्षक बृजेश कुमार तथा शिक्षिका श्वेता पांडेय ने अपने कुशल मार्गदर्शन से बच्चों को प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम संयोजक एस. के. शर्मा तथा अशोक पाल की देखरेख में संपन्न किया गया।

 377 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *