मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। बिहार (Bihar) में आयोजित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 24 जनवरी को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों क्रमशः डॉ एलकेबीडी कालेज कन्या मध्य विद्यालय एवं राजकीय उच्च विद्यालय ताजपुर को परीक्षा केंद्र के रूप में बनाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 1345 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
जानकारी के अनुसार डॉ एलकेबीडी (Doctor LKBD) कालेज केंद्र पर 635, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 301 एवं कन्या मध्य विद्यालय केंद्र पर 95 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। छात्रों की परीक्षा दो पाली में ली गई। डॉ एलकेबीडी कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ फरजाना बानो अजीमी ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ संचालन मुक्त परीक्षा पुर्ण की गई है।
291 total views, 1 views today